पुलिस जवान का छुट्टी लेने के लिये लिखा अनूठा पत्र बना चर्चा का विषय

0

पुलिस के जवान का छुट्टी लेने का अनोखा अंदाज कोटा में सामने आया है। छुट्टी के लिये कोटा शहर में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल सतपाल चौधरी का उच्च अधिकारियों को लिखा हुआ अनोखा पत्र चर्चा में बना हुआ है।

javan_ka_latter

जयपुर। होली पर पुलिस के जवान का छुट्टी लेने का अनोखा अंदाज कोटा में सामने आया है। छुट्टी के लिये कोटा शहर में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल सतपाल चौधरी का उच्च अधिकारियों को लिखा हुआ अनूठा पत्र चर्चा में बना हुआ है। पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में कॉन्स्टेबल सतपाल चौधरी ने छुट्टी के लिए जो कारण लिखा है उसकी बेहद चर्चा हो रही है।

पत्र में कॉन्स्टेबल ने लिखा है कि उसकी 3 महीने पहले ही नई शादी हुई है और उसके यहां पहले शादी ससुराल में मनाने का रिवाज है। इसलिए उसे पत्नी के साथ होली मनाने के लिए ससुराल जाना पड़ेगा। सतपाल ने आगे लिखा है कि उसके ससुराल नहीं जाने पर पारिवारिक समस्या उत्पन्न होने की पूरी संभावना है और इससे पति पत्नी के रिश्ते में भविष्य में दरार आने की भी पुरी संभावना है इसलिये उसे चाहा गया ओ काश प्रदान करें।

गौरतलब है कि पुलिस विभाग में होली के मौके पर आमतौर पर अवकाश मुश्किल से मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Follow us on Social Media