निज़ाम की खिसकती दीवारें और अतिक्रमण टूटने से निकलती चीखों की चर्चा
इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से केवल चेयरमैन कालवा को ही झटका नहीं लगा है बल्कि एक आरपीएस अधिकारी और एक आरएएस अधिकारी को भी जोर का झटका धीरे से लगा है।
इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से केवल चेयरमैन कालवा को ही झटका नहीं लगा है बल्कि एक आरपीएस अधिकारी और एक आरएएस अधिकारी को भी जोर का झटका धीरे से लगा है।
अपनी गुगली से दुश्मनों को परेशान रखने वाले नगरपालिका चेयरमैन मास्टर ओमप्रकाश कालवा इन दिनों विरोधियों के बाउंसरों से परेशान हैं। बुधवार को चेयरमैन कालवा का दायां हाथ माने जाने वाले सहायक लेखाकर सुनील मेघवाल को एपीओ कर दिया गया
विधानसभा चुनाव में मील परिवार से दावेदारी की पिक्चर साफ़ हो गई है। अब हनुमान मील ही मील परिवार की तरफ से कांग्रेस की टिकट के उम्मीदवार होंगे।
जिला लोकपाल अनिल धानुका ने मंगलवार को ग्राम पंचायत 2 जीबी का निरीक्षण किया व महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो व अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की ।
इस मामले में पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा द्वारा प्रभावित लोगों से वार्ता के दौरान कुछ अतिक्रमियों के पुनर्वास यानि की पुनर्निर्माण की छूट दी गई।
इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार सूरतगढ़ में भी जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया गया। लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई यात्रा
इस एकल गायन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का दूसरा ऑडिशन टेस्ट रविवार को टैगोर सेंट्रल अकैडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल मे लिया गया।
शिविर में 165 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया। दिव्यांगों की जांच के उपरांत शिविर में 40 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 24 व्हील चेयर, 30 बैसाखी, 3 स्मार्ट कैन, 3 वाकिंग स्टिक आदि उपकरण निःशुल्क वितरित किये गये।