POLIITICS

पीसीसी चीफ डोटासरा व गेदर का स्वागत

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मंगलवार को 22 एलजीडब्ल्यू बस स्टैंड पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर का भी जबरदस्त स्वागत किया।

‘पैराफेरी बहुत बड़ा कलंक, यह हेराफेरी हैं ‘: कासनिया

कासनिया ने नाम न लेते हुए सरकार के नुमाईंदों पर सैकड़ों बिघा टीसी भूमि खरीदने का खुलासा किया। हालांकि कासनिया ने नाम नहीं लिया लेकिन वर्तमान में मील परिवार ही इलाके में कांग्रेस व सरकार की नुमाइंदगी कर रहा है। ऐसे में क्या यह मान लेना चाहिए कि कासनिया का सीधा सीधा आरोप मील परिवार पर है ?

12 की जगह 2 पर पहुंची भाजपा, मीटिंग में उमड़ा बजट प्रेम

खैर क्योंकि मौका स्वामीभक्ति सिद्ध करने का था तो भाजपा पार्षद भी पीछे क्यों रहते। एक अन्य पार्षद कम ठेकेदार ने भी गोल मोल तरीके से बजट की प्रशंसा कर पार्टी धर्म को भुलाकर भक्ति का प्रदर्शन किया। तो एक भाजपा नेता को भगीरथ की संज्ञा देने वाले और चरण वंदना के लिए कुख्यात पार्षद भी कब पीछे रहने वाले थे सो उन्होंने भी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बजट का यशोगान कर बजट मीटिंग में अपनी अमिट छाप छोड़ी।

गेदर ने संभाला शिल्प एवं माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष का पदभार

बोर्ड उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद गेदर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय व कार्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है जो जनमानस से जुड़ा हुआ है और दस्तकार जातियों के जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है। गेदर ने कहा कि हमें पूर्ण जिम्मेदारी व सतर्कता से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री जी की भावना के अनुरूप शिल्प एवं माटी कला संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित करना है ।

इंदिरा सर्किल पर फ्लाईओवर की फर्जी ड्राइंग का सच ?

फ्लाईओवर बनने से शहर के लोग खुश भी हो सकते हैं और निराश भी। खुश इसलिए हो सकते हैं कि फ्लाईओवर के बनने से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। जिससे भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी,खासकर इंदिरा सर्किल के आसपास के क्षेत्र में। लेकिन दोनो तरफ दीवारों के डिज़ाइन वाला यह फ्लाईओवर आपको निराश भी करता है। क्यों कि

चैयरमेन कालवा की गूगली, विरोधियों के उड़े 3 विकेट

चैयरमेन कालवा को स्पिन बॉलर समझकर खुद को मंझे हुए खिलाड़ी मानने वाले जो लोग पालिका की पिच पर लम्बी पारी खेलने का मंसूबा पाल रहे थे उन्हें भी यह अंदाजा नही था कि चैयरमेन कालवा की गुगली इतनी अंदर आकर उनके विकेट ले उड़ेगी। नगरपालिका को अपने इशारों पर चलाने का सपना सँजोने वाले कुछ लोग फिलहाल इन विकटों के गिरने से सकते में है। 

कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी उपप्रधान

वैसे कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो बिश्नोई जाति का उपप्रधान बनना भविष्य की दृष्टि से बेहतर है। क्यों कि गत चुनावों में विश्नोई समाज का एक बड़ा धड़ा कांग्रेस के विरोध में था। कहीं न कहीं कांग्रेस की हार में इस तबके के वोटों की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में बिश्नोई समाज से उपप्रधान बनने से कांग्रेस नेताओं से खफा बिश्नोई वोटर को फिर से साधने में मदद मिलेगी।

पंचायत समिति में कांग्रेस का 17 साल बाद बना प्रधान

प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के हजारी राम मील को 16 वोट मिले । वही भाजपा के पेप सिंह राठौड़ को महज 7 वोट मिले । इस प्रकार मील ने भाजपा प्रत्याशी को 9 वोट से हराकर प्रधान पद पर कब्जा कर लिया।  हालांकि भाजपा के पास पंचायत समिति में 6 सीटें ही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भोजेवाला पंचायत से निर्वाचित निर्दलीय  देवीलाल सहारण ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है

Follow us on Social Media