POLIITICS

कांग्रेस का परचम लहराया,भाजपा को झटका

हमने कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिलने की बात कही थी। कांग्रेस ने 14 सीटें हासिल की हैं, जो की खबर पॉलिटिक्स के आंकड़े का उच्चतम स्तर हैं। इतना ही नही खबर पॉलिटिक्स ने भाजपा को इन चुनावों में 6 से 9 सीटें मिलने की बात कही थी। चुनावों में भाजपा को मिली 6 सीटें हमारे इस आंकड़े को मोहर लगा रही है, भाजपा की 6 सीटें हमारे आंकड़े का न्यूनतम स्तर है। इसके अलावा निर्दलीयों दो से तीन सीट मिलने का अनुमान भी बिल्कुल सही साबित हुआ है । चुनावों में निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं।

विधायक कासनिया के विवादित वीडियो हो रहे वायरल : संयोग या प्रयोग

एक वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति से वाद-विवाद का है जिसमें विधायक रामप्रताप कासनिया काफी उग्र नजर आ रहे हैं वही एक दूसरा वीडियो संभवतः प्रशासन गांवों के संग अभियान का है इस वीडियो में भी विधायक रामप्रताप कासनिया कुछ लोगों से उलझते दिख रहे हैं। वही एक तीसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जोकि नगरपालिका क्षेत्र में एक अतिक्रमण हटाने के दौरान का है जिसने एक युवती अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा रही हैं।

मील और कासनिया : पंचायत चुनाव परिणामों पर टिका भविष्य !

इस चुनाव में एक और भाजपा के दिग्गज नेता व वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया तो दूसरी ओर इलाकेे में फिलहाल कांग्रेस का पर्याय कहे जाने मील परिवार का राजनीतिक भविष्य बहुत कुछ इस चुनाव के परिणामों पर निर्भर रहने वाला है। 

ऑडियो क्लिप से बेनक़ाब हुए चैयरमेन कालवा : सच या साजिश ?

यह ऑडियो क्लिप शहर में राजनीतिज्ञों की मिलीभगत से चल रहे सरकारी संपत्ति की लूट के नैक्सस का चेहरा बेनक़ाब करती है और इन बेनक़ाब हुए चेहरों में एक चेहरा हमारे मास्टरजी का भी है ?

डूंगरराम गेदर ने उठाई राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग

सुरतगढ़। विश्व मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर ने आज मुख्यमंत्री अशोक...

नगरपालिका की बैठक में विधायक कासनिया से अशोभनीय व्यवहार

मास्टर जी को नजदीक से जाननेे वाले लोगोंं का मानना है कि चेयरमैन बनने के बाद से मास्टर जी पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार है, जिसकी वजह है मास्टर जी का अहंकार ! यही वजह है कि मास्टरजी अब अपने प्रतिद्वंद्वियों को नीचा दिखाने का कोई भी अवसर नहीं चूकते हैं। इसका उदाहरण नगरपालिका बोर्ड की इसी बैठक में भी देखा गया। जब उन्होंने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को ही असामाजिक तत्व बता डाला।

शहर में सियासी जमीन तलाशते पूनियां,भादू और कासनिया

पूर्व प्रधान की शहर की राजनीति में एकाएक सक्रियता ने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अफवाहों को जन्म दे दिया है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पूनियां एक दबंग कद्दावर नेता तो है ही , साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में उनका बड़ा प्रभाव है। भले ही उन्होंने विधानसभा चुनावों में खुद किस्मत नही आजमाई हो , परन्तु पिछले चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं को सत्ता से दूर रखने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है।

पूर्व चैयरमेन बनवारी लाल मेघवाल के सनसनीखेज आरोप

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने चेयरमैन ओमप्रकाश का कालवा पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि चेयरमैन बनने के बाद ओम कालवा ने 28-11-2019 को सीवरेज कंपनी का भुगतान रोकने और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही थी। लेकिन 10 रोज बाद ही नगरपालिका ने सीवरेज कंपनी का करीब 2 करोड रुपए का भुगतान 25 लाख रुपए की रिश्वत लेकर कर दिया ।

Follow us on Social Media