STATE LAW

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के चुनाव सम्पन्न, चांदौरा अध्यक्ष व प्रेम कुमार बने मंत्री

कार्यकारिणी के गठन होते ही अध्यक्ष शंकरलाल चांदोरा के निर्देशन में प्रथम बैठक रखी गई और जिस में यह निर्णय लिया गया की प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के दिन , 25और 26नवम्बर को बीएलओ को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जावे जिससे कि वे शिक्षक सम्मेलन में शामिल हो सके l

भूखंड का पैसा जमा करने वाले आवंटियों के लिए खुशखबरी

कई मामले तो ऐसे भी है जिनमे पैसे जमा करवाने के 2 दशक बाद भी पालिका ने न तो सम्बंधित आवंटनधारी को भूखण्ड का कब्ज़ा दिया है और ना ही आवंटन के बदले वसूली की गई राशि लौटाई है। नगरपालिका से न्याय की उम्मीद लिए ऐसे लोग वर्षों से पालिका अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही। ऐसे में राज्य सरकार के इस सर्कुलर के जारी होने से उम्मीद की जानी चाहिए कि नगरपालिका के जिम्मेदार लोग इन लोगों के साथ न्याय करेंगे

Follow us on Social Media