रक्तदान का संदेश लेकर पहुंचे मेल्विन थॉमस का स्वागत
थॉमस ने कहा कि वह अब तक करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और 800 किलोमीटर की यात्रा शेष है। वायनाड से आरंभ हुई यह पदयात्रा श्रीनगर में संपन्न होगी।भविष्य में उनकी वायनाड से मनाली तक साइकिल पर यात्रा करने की योजना है
