HOME

रक्तदान का संदेश लेकर पहुंचे मेल्विन थॉमस का स्वागत

थॉमस ने कहा कि वह अब तक करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और 800 किलोमीटर की यात्रा शेष है। वायनाड से आरंभ हुई यह पदयात्रा श्रीनगर में संपन्न होगी।भविष्य में उनकी वायनाड से मनाली तक साइकिल पर यात्रा करने की योजना है

भूखंड का पैसा जमा करने वाले आवंटियों के लिए खुशखबरी

कई मामले तो ऐसे भी है जिनमे पैसे जमा करवाने के 2 दशक बाद भी पालिका ने न तो सम्बंधित आवंटनधारी को भूखण्ड का कब्ज़ा दिया है और ना ही आवंटन के बदले वसूली की गई राशि लौटाई है। नगरपालिका से न्याय की उम्मीद लिए ऐसे लोग वर्षों से पालिका अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही। ऐसे में राज्य सरकार के इस सर्कुलर के जारी होने से उम्मीद की जानी चाहिए कि नगरपालिका के जिम्मेदार लोग इन लोगों के साथ न्याय करेंगे

सिंचाई पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन में जनता मोर्चा संयोजक ओम राजपुरोहित, व्यापारीर नेता राजकुमार छाबड़ा राधेश्याम उपाध्याय,देवी सिंह, अरविंद विश्नोई,गौतम सिखवाल,सखी मोहम्मद महावीर भोजक, महावीर तिवारी, विमल सिंह, मोहम्मद अकबर रमाशंकर सिंह सूर्यवंशी, जसराम बुगालिया, जवाहर छिंपा, पवन स्वामी, श्री सीमेंट मजदूर अध्यक्ष राकेश श्रमिक वेद वर्मा, युवा माकपा नेता अशोक भार्गव प्रेम स्वामी, लक्ष्मण शर्मा, राजीव कुमार सिला, श्री भगवान, बजरंग गोदारा, सहित काफी संख्या

प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे पट्टे

अभियान के प्रथम चरण का हुआ समापन सूरतगढ़। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत...

कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी उपप्रधान

वैसे कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो बिश्नोई जाति का उपप्रधान बनना भविष्य की दृष्टि से बेहतर है। क्यों कि गत चुनावों में विश्नोई समाज का एक बड़ा धड़ा कांग्रेस के विरोध में था। कहीं न कहीं कांग्रेस की हार में इस तबके के वोटों की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में बिश्नोई समाज से उपप्रधान बनने से कांग्रेस नेताओं से खफा बिश्नोई वोटर को फिर से साधने में मदद मिलेगी।

पंचायत समिति में कांग्रेस का 17 साल बाद बना प्रधान

प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के हजारी राम मील को 16 वोट मिले । वही भाजपा के पेप सिंह राठौड़ को महज 7 वोट मिले । इस प्रकार मील ने भाजपा प्रत्याशी को 9 वोट से हराकर प्रधान पद पर कब्जा कर लिया।  हालांकि भाजपा के पास पंचायत समिति में 6 सीटें ही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भोजेवाला पंचायत से निर्वाचित निर्दलीय  देवीलाल सहारण ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है

कांग्रेस का परचम लहराया,भाजपा को झटका

हमने कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिलने की बात कही थी। कांग्रेस ने 14 सीटें हासिल की हैं, जो की खबर पॉलिटिक्स के आंकड़े का उच्चतम स्तर हैं। इतना ही नही खबर पॉलिटिक्स ने भाजपा को इन चुनावों में 6 से 9 सीटें मिलने की बात कही थी। चुनावों में भाजपा को मिली 6 सीटें हमारे इस आंकड़े को मोहर लगा रही है, भाजपा की 6 सीटें हमारे आंकड़े का न्यूनतम स्तर है। इसके अलावा निर्दलीयों दो से तीन सीट मिलने का अनुमान भी बिल्कुल सही साबित हुआ है । चुनावों में निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं।

ई-मित्र संचालक लाखों की ठगी कर हुआ फरार

भीनमाल स्थित मातेश्वरी ई मित्र एण्ड सेवा केंद्र के नामक इस ईमित्र संचालक ने मित्र स्थानीय हाथठेला, लारी चालकों, नींबू पानी बेचने वाले, चाय की थड़ी व सब्जी बेचने वाले लोगों को अपना शिकार बनाया। ईमित्र संचालक ने पहले इन लोगों से पहले तो श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर 300 से ₹500 की वसूल लिए। बाद में

Follow us on Social Media