HOME

ढूंढिए शायद कोई बलवीर लूथरा मिल जाए !

खैर बलवीर लूथरा ठहरे भाजपा विधायक और वैसे भी विपक्ष का तो काम ही होता है व्यवस्था को चुनौती देने। सो उन्होंने बाबुओं की क्लास लगा दी। फिर क्या था बेचारे बाबुओं को माफी तो मांगनी पड़ी ही साथ ही साथ शिष्टाचार में लिया गया शगुन भी लौटाना पड़ा। इस अवसर पर बाबुओं की अंतरात्मा रो रही थी। शायद उनके दिल से भी ये आवाज निकल रही थी कि बलवीर लूथरा तुमने अच्छा नही किया।

इंदिरा सर्किल पर फ्लाईओवर की फर्जी ड्राइंग का सच ?

फ्लाईओवर बनने से शहर के लोग खुश भी हो सकते हैं और निराश भी। खुश इसलिए हो सकते हैं कि फ्लाईओवर के बनने से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। जिससे भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी,खासकर इंदिरा सर्किल के आसपास के क्षेत्र में। लेकिन दोनो तरफ दीवारों के डिज़ाइन वाला यह फ्लाईओवर आपको निराश भी करता है। क्यों कि

दिव्यांगों की मदद करेगा ‘दिव्यांग सहायता बॉक्स’

कोई भी जरूरतमंद दिव्यांग 'दिव्यांग सहायता बॉक्स' में अपनी जरूरत के सामान की पर्ची व पहचान का दस्तावेज डाल सकता है। इस पर्ची के आधार पर क्लब की ओर से उस दिव्यांग की पात्रता की जांच कर यथासंभव उसकी सहायता का प्रयास किया जाएगा। मंच के अनुसार इस प्रकल्प से दिव्यांग की पहचान सार्वजनिक किये बिना मदद की जा सकेगी।

भाजपा शिष्टमंडल ने कलेक्टर को बताई शहर की समस्याएं

ज्ञापन में शहर में टूटी हुई सड़कों को बनाने, सीवरेज के टूटे हुए मैन हॉल व सड़क से ऊपर उठे हुए सौंपते हुए मैन हॉल को सही करवाने, शहर में भूमाफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने, करोड़ो की राशि खर्च कर बनाये गए हैल्थ केअर सेंटर को शुरू करवाने, ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं करवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने, स्टेडियम ग्राउंड की बिगड़ी हालत सुधारने के साथ साथ शहर में कोचिंग संस्साथानों की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गई।

चैयरमेन कालवा की गूगली, विरोधियों के उड़े 3 विकेट

चैयरमेन कालवा को स्पिन बॉलर समझकर खुद को मंझे हुए खिलाड़ी मानने वाले जो लोग पालिका की पिच पर लम्बी पारी खेलने का मंसूबा पाल रहे थे उन्हें भी यह अंदाजा नही था कि चैयरमेन कालवा की गुगली इतनी अंदर आकर उनके विकेट ले उड़ेगी। नगरपालिका को अपने इशारों पर चलाने का सपना सँजोने वाले कुछ लोग फिलहाल इन विकटों के गिरने से सकते में है। 

महिला से गैंगरेप, बिना साड़ी थाने पहुंचकर बताई घटना

गुरूवार शाम को महिला अपने ससुराल से पीहर जा रही थी। कच्चे रास्ते पर पैदल जाने के दौरान एक बाइक पर 3 युवक आए। इसमें दो युवक वहीं उतर गए और 1 बाइक लेकर चला गया। इसके बाद दोनो युवकों ने महिला से बात करने की कोशिश की। जब महिला ने दोनों युवकों से बात नहीं की तो दोनों आरोपीयों में महिला पकड़ लिया और खींचते हुए पास के एक खेत में ले गए।

जेल में बंदी से मारपीट, पीड़ित के पिता ने दिया परिवाद

पीड़ित संदीप के पिता महेंद्र सिंह की ओर से दिए गए इस परिवाद में सब जेल के एक हवलदार सहित 4 कार्मिकों बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस बीच आज पीड़ित सन्दीप को जेल व पुलिस के कर्मचारी कड़ी सुरक्षा के बीच सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां पीड़ित का एक्सरे करवाया गया।

ब्रह्मा कुमारीज आश्रम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

प्रजापिता ब्रह्मा की 53वीं स्मृति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज संस्थान ओर भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम की शुरुआत की।

Follow us on Social Media