6 माह की बच्ची को उठा लें गया सियार, जान पर खेलकर ‘माँ’ ने बचाई जान
घायल बच्ची की मां तुलसा बाई के अनुसार वह गांव में भैंसो को चारा डाल रही थी। इस दौरान उसकी 6 माह की बच्ची बिसरता आंगन में ही खेल रही थी। तभी तुलसाबाई को उसी बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई।तुलसाबाई ने जब अंदर जाकर देखा तो सियार ने बच्ची को अपने जबडे में दबा रखा है।
