HOME

सूरतगढ़ एडीएम अशोक मीणा फिर चर्चा में

प्रशासन के शीर्ष पर बैठे ये एडीएम साहब पूरे प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की औपचारिकताएं बिना मास्क लगाए ही पूरी करते रहे। यही नही मुख्य बाजारों में अज्ञानता या भूलवश मास्क नही लगाने पर आम लोगों से जुर्माना वसूलने वाले ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी और कई कर्मचारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे, पर एडीएम साहब पर जुर्माना कौन लगाए ?

माताजी जीतोजी कन्या महाविद्यालय में वेबीनार आयोजित।

‘कोविड-19 के बाद सामाजिक परिदृश्य में बदलाव’ विषय पर आयोजन सूरतगढ़। माता जीतोजी कन्या महाविद्यालय...

सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन के दोहरे मापदण्ड

क्योंकि यह मामला सीधे सीधे शहर के प्रथम पुरुष यानी नगरपालिका चैयरमेन से जुड़ा हुआ है तो लॉकडाउन के दौरान और धारा 144 लागू होने के बावजूद नगरपालिका सभागार में जिम्मेदार लोगों द्वारा बड़ी संख्या में लोगो को इक्कठ्ठा करना, एडीएम साहब को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नही लगता है ।

शहर में सियासी जमीन तलाशते पूनियां,भादू और कासनिया

पूर्व प्रधान की शहर की राजनीति में एकाएक सक्रियता ने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अफवाहों को जन्म दे दिया है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पूनियां एक दबंग कद्दावर नेता तो है ही , साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में उनका बड़ा प्रभाव है। भले ही उन्होंने विधानसभा चुनावों में खुद किस्मत नही आजमाई हो , परन्तु पिछले चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं को सत्ता से दूर रखने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है।

पूर्व चैयरमेन बनवारी लाल मेघवाल के सनसनीखेज आरोप

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने चेयरमैन ओमप्रकाश का कालवा पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि चेयरमैन बनने के बाद ओम कालवा ने 28-11-2019 को सीवरेज कंपनी का भुगतान रोकने और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही थी। लेकिन 10 रोज बाद ही नगरपालिका ने सीवरेज कंपनी का करीब 2 करोड रुपए का भुगतान 25 लाख रुपए की रिश्वत लेकर कर दिया ।

ब्लॉसम एकेडमी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम!

ब्लॉसम एकेडमी के निदेशक सूचित कोठारी के अनुसार स्कूल की खुशी तनेजा ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 97% अंकों के साथ अबीर सामंता ने स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। इनके अलावा स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 90% से भी अधिक अंक हासिल करने में सफलता पाई है। स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100% अंक हासिल कर अनोखा कीर्तिमान बनाया है।

ब्लॉसम एकेडमी, हर्ष कॉन्वेंट स्कूल,सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की बड़ी पहल

शहर के अंग्रेजी माध्यम के CBSE बोर्ड से संबंधित चार स्कूलों ने वर्तमान सत्र 2020-21 की फीस में 25% की छूट देने की घोषणा की है। फीस में रियायत की घोषणा करने वाले स्कूलों में ब्लॉसम एकेडमी, हर्ष कान्वेंट स्कूल, सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल (SPS) और दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) शामिल है।

उपखंड कार्यालय के बंद दरवाजे के खुलने का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स के साथ - साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी कोरोना वॉरियर्स माना था । परन्तु सूरतगढ़ में उपखंड  कार्यालय में लोक डाउन के दौरान व अनलॉक-1 में भी अधिकारियों ने जिस तरह का रवैया अपनाया है। वह हमारे  कोरोना वारियर्स के भरम को तोड़ देने के लिए काफी है।

Follow us on Social Media