ओवरब्रिज का विस्तार- जोर का झटका धीरे से !
डेढ़ सौ करोड़ के बजट का ढोल पीटने वाली सूरतगढ़ नगरपालिका के आर्थिक हालात इन दिनों बेहद खराब है। क्योंकि नगरपालिका की आय का एक बड़ा स्रोत है- भूखंडों की नीलामी से होने वाली आय, लेकिन प्रॉपर्टी बाजार में मंदी के चलते पालिका द्वारा की गई बोलियां लगातार फेल होती जा रही हैं। हालत ये है कि पालिका के लिए अपने रोजमर्रा के खर्चे निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
