सूरतगढ़ पंचायत समिति में अबकी बार कांग्रेस सरकार ?
इस बात की उम्मीद कम है कि हजारीराम मील के रहते मील परिवार हेतराम मील का नाम प्रधान पद के लिए आगे बढ़ाने वाला है। इन चुनावों पर गौर किया जाए तो चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी दूसरी सीट के मुकाबले हजारीराम मील के जोन में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा ताकत लगाई । खुद गंगाजल मील, हनुमान मील ओर उनकी टीम के लोग लोगों ने जीत के लिए दिन रात एक कर दिये।
