स्टेशन की इलेक्ट्रिक लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली
सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि धमाके के साथ बिजली गिरने के कारण दो घंटे के लिए सिस्टम बंद हो गया
सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि धमाके के साथ बिजली गिरने के कारण दो घंटे के लिए सिस्टम बंद हो गया
शहर में अलसुबह छत पर कमरे में आग लगने की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वार्ड नंबर-27 के तेली मोहल्ला में सब्जी बेचने वाले बुदेखां पुत्र मुनीर खान के मकान में ऊपर बने कमरे में सुबह लगभग 4:00 अचानक आग लग गई।
शहर के वार्ड नंबर-45 में खाना बनाते समय आग लगने की से शनिवार को हड़कंप मच गया। आग लगने से रसोई में रखा फ्रिज सहित सामान जलकर राख हो गया।
ट्रक ड्राइवर देवा ने बताया कि वह डिग्गी से सोडाला के लिए कड़वी लेकर जा रहा था। इस बीच गवर्नमेंट हॉस्टल के पास जब वह ट्रक को खड़ा कर घाट से आ रहे मजदूरों का इंतजार कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया और ट्रक में आग लगा कर भाग गया।
ग्रामसभा के निरीक्षण के दौरान लोकपाल अनिल धानुका ने ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से मनरेगा योजना का ग्राम के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मिलकर योजनाबद्ध कार्य करे ताकि सभी इससे लाभान्वित हो सके।
घायल बच्ची की मां तुलसा बाई के अनुसार वह गांव में भैंसो को चारा डाल रही थी। इस दौरान उसकी 6 माह की बच्ची बिसरता आंगन में ही खेल रही थी। तभी तुलसाबाई को उसी बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई।तुलसाबाई ने जब अंदर जाकर देखा तो सियार ने बच्ची को अपने जबडे में दबा रखा है।