CURRUPTION

कांग्रेस नेता गुरुदर्शन सिंह सोढ़ी ने लगाया नगरपालिका में धरना

नामांतरण के लिए धरना देने को हुए मजबूर हुए कांग्रेसी नेता क्या चैयरमेन ओमप्रकाश कालवा...

‘पैराफेरी बहुत बड़ा कलंक, यह हेराफेरी हैं ‘: कासनिया

कासनिया ने नाम न लेते हुए सरकार के नुमाईंदों पर सैकड़ों बिघा टीसी भूमि खरीदने का खुलासा किया। हालांकि कासनिया ने नाम नहीं लिया लेकिन वर्तमान में मील परिवार ही इलाके में कांग्रेस व सरकार की नुमाइंदगी कर रहा है। ऐसे में क्या यह मान लेना चाहिए कि कासनिया का सीधा सीधा आरोप मील परिवार पर है ?

ऑडियो क्लिप से बेनक़ाब हुए चैयरमेन कालवा : सच या साजिश ?

यह ऑडियो क्लिप शहर में राजनीतिज्ञों की मिलीभगत से चल रहे सरकारी संपत्ति की लूट के नैक्सस का चेहरा बेनक़ाब करती है और इन बेनक़ाब हुए चेहरों में एक चेहरा हमारे मास्टरजी का भी है ?

कमीशन के खेल में मास्टरजी की गुगली से बोल्ड हुए ईओ मिलखराज

अगर सात-आठ करोड रुपए की इस राशि से ठेकेदारों को चेक काटे जाते तो कुल 17 परसेंट में से करीब 4% कमीशन ईओ चुघ को भी मिलता। यानी कि करीब 30 लाख रुपये । सो मास्टरजी ईओ को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लगे अपने अय्यारों के साथ बड़े नेता जी चौखट पर सुबह शाम हाजिरी लगाने।

ओम कालवा के राज में 1 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि पर भूमाफ़ियों का कब्ज़ा

जिस रफ्तार से शहर में सरकारी भूमि पर कब्जा करने का अभियान जारी है उससे तो नही लगता है कि वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने तक शहर में एक इंच भी सरकारी भूमि बच पाएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर के लगभग सभी वार्डों में आपके चुने हुए पार्षदों में कुछ एक को छोड़कर अधिकांश पार्षद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से या तो इन भूमाफियों का सहयोग कर रहे हैं

बेशकीमती व्यवसायिक भूमि को आवासीय के रूप में बेचने की तैयारी !

विपक्षी नेताओं व चुने हुए पार्षदों ने साधी चुप्पी सूरतगढ़। सूरतगढ़ नगरपालिका द्वारा 21 सितम्बर...

गरीबों के राशन पर व्यवस्था का डाका !

कोरोना काल मे जब लोग अपने पैसों से गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे थे उसी दौर में नगरपालिका के भृष्ट सिस्टम ने गरीबों को बांटी जाने वाली राशन किट में ही खेल कर दिया गया तो आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नगरपालिका के अफसर और बाबू किस स्तर पर भ्रष्टाचार की सीमाएं लाँघ चुके हैं ।

पूर्व चैयरमेन बनवारी लाल मेघवाल के सनसनीखेज आरोप

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने चेयरमैन ओमप्रकाश का कालवा पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि चेयरमैन बनने के बाद ओम कालवा ने 28-11-2019 को सीवरेज कंपनी का भुगतान रोकने और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही थी। लेकिन 10 रोज बाद ही नगरपालिका ने सीवरेज कंपनी का करीब 2 करोड रुपए का भुगतान 25 लाख रुपए की रिश्वत लेकर कर दिया ।

Follow us on Social Media