तीन अवैध पिस्तौल सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

0

शहर के टैगोर कॉलेज के नजदीक पिछले दिनों हुई फायरिंग के मामले में जुटी सिटी थाना पुलिस की टीम को तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश में निर्मित 3 अवैध पिस्तौल की बरामद किए हैं।

avaidh_pistaul

मध्यप्रदेश से हथियार लाकर बेचने की फिराक में थे आरोपी

सिटी पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी युवक

सूरतगढ़। शहर के टैगोर कॉलेज के नजदीक पिछले दिनों हुई फायरिंग के मामले में जुटी सिटी थाना पुलिस की टीम को तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश में निर्मित 3 अवैध पिस्तौल की बरामद किए हैं।

सिटी थाना के एसआई मोटाराम के नेतृत्व में गठित एक टीम ने मुलजिमान की तलाश के दौरान मंगलवार रात्रि में बीकानेर रोड स्थित टिड्डी दल ऑफिस के पास दबिश देकर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस नें पकड़े गए युवक पंकज शर्मा पुत्र चन्द्रभान उम्र 28 वर्ष निवासी अर्जुनसर व रामचन्द्र स्वामी पुत्र इंद्राज़ स्वामी जाति स्वामी उम्र 19 वर्ष निवासी गांव कपुरीसर, पुलिस थाना कालू, जिला बीकानेर के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्तौल जब्त किये ।

वहीं दूसरी ओर एएसआई ताराचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने स्टेडियम ग्राउंड के पास नवरतन गोदारा पुत्र महेंद्र कुमार जाति जाट उम्र 20 वर्ष निवासी कपुरीसर पुलिस थाना कालू कों गिरफ्तार कर युवक के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल जब्त किया। पुलिस ने फिलहाल दोनों मामलों में पकड़े गए युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हथियारों कों बेचने की फिराक में थे तीनों युवक

सीआई कृष्ण कुमार के अनुसार तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अवैध हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन से लाए थे और इन हथियारों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ का प्रयास करेगी जिससे की हथियारों के पूरे गिरोह का खुलासा हो सके।

हैड कांस्टेबल दुर्गादत्त की रही विशेष भूमिका

सिटी थाना पुलिस की उक्त कार्यवाही में हैड कांस्टेबल दुर्गादत्त (नम्बर 2100) की विशेष भूमिका रही । पुलिस अधिकारीयों के अनुसार दुर्गादत्त की सूचना के आधार पर ही अवैध हथियार सहित युवकों की धरपकङ की कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Follow us on Social Media