rajendrajain588

श्याम रंगीला ने ट्विटर पर PM नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार श्याम रंगीला नें अपना दर्द सोशल साइट ट्विटर पर बयान किया है। शनिवार को कलाकार श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किये। अपने ट्वीट में रंगीला नें लिखा की ' PM श्री @narendramodi जी…मैं एक छोटा सा कलाकार हूँ, आपकी व कई लोगों की मिमिक्री करता हूं।

सीवरेज के 1.46 करोड़ के भुगतान से बेनक़ाब हुए कई चेहरे,

शिकायतकर्ताओं नें बेशर्मी से सेफ्टी टैंक को बना दिया सौक पिट सूरतगढ़। सूरतगढ़ नगरपालिका पिछले...

सीवरेज में भ्रष्टाचार का जिन्न निकला बाहर

नगरपालिका के सीवरेज निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है। आरोप है कि सीवरेज निर्माण कंपनी मोंटीकार्लो को गत दिनों हुए डेढ़ करोड़ के भुगतान में भारी बंदरबांट की गई है। इस मामले की भनक लगने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता बाबू सिंह खींची ने सूचना के अधिकार के तहत पत्रावली की नकल मांग ली।

रामनवमी शोभायात्रा समिति कार्यालय का उद्घाटन

रामनवमी शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन पुरानी धान मंडी में रविवार को 12:15 बजे विधिवत रूप से किया गया । इस अवसर पर भगवान श्रीराम व नौ ग्रह के देवताओं की पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ करवाई गई ।

विधायक कासनिया ने की होली की रामा श्यामा

विधायक कासनिया ने व्यापारियों से रामा श्यामा कर आगामी चुनाव की तैयारियों का आगाज भले ही कर दिया हो लेकिन इस दौरान भाजपा के आधे पार्षदों का नदारद रहना जरूर अखर रहा था। वजह क्या रही ये तो कासनिया जाने। लेकिन यह विषय जरूर विचारणीय हैं

रंगों भरे त्योंहार होली की दस्तक !

। होली की सबसे बड़ी खासियत है कि यह शायद  अकेला ऐसा त्योंहार है जो आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाता है क्यों होली खेलते वक़्त हम हिन्दू या सामने वाला मुसलमान-सिख या फिर ईसाई नही रहता सब बस दोस्त बन जाते हैं। रंगों में घुली हुई मोहब्बत और अबीर गुलाल में लिपटा स्नेह हर एक चेहरे को जो शक्ल देता है उसमें हमारी हिन्दू - मुस्लिम या कोई और पहचान खत्म हो जाती हैं। हर एक चेहरा सिर्फ और सिर्फ भाई चारे का पैगाम देता दिखाई देता हैं।

कांग्रेस का होली स्नेह मिलन : मील परिवार ने दिखाई ताक़त

कुछ लोगों का मानना है कि कार्यक्रम में 4 से 5 हज़ार लोग पहुंचे। दूसरी ओर कांग्रेस से जुड़े नेताओं की माने तो कार्यक्रम में 8 से 10 हज़ार लोग उपस्थित रहे। हालांकि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की संख्या 5000 भी मान ली जाए तो यह संख्या कम नहीं है । इस दौर में जब आम आदमी जीवन की जद्दोजहद में ही व्यस्त है ऐसे समय में 5000 लोगों की उपस्थिति भी बहुत अच्छी मानी जाएगी।  

जैन आचार्य श्री जयानंद विजय सूरीश्वर महाराज का शहर में मंगल प्रवेश

जब कोई समाज कुछ ठान लेता है तो वह उसे पूरा कर गुजरने के लिए कुछ भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि पानी की प्राप्ति के लिए गड्ढे को जितना गहरा खोदोगे उतना ही मीठा जल मिलेगा। मन में दृढ़ संकल्प के साथ भक्ति भाव के साथ प्रभु व गुरु की सेवा करना ही श्रावक का उत्तम धर्म होता है।

Follow us on Social Media