पट्टा वितरण में विधायक कासनिया की अनदेखी : चप्पल फैक्ट्री से पालिका की सेटिंग
समारोह में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में विधायक रामप्रताप कासनिया की चेयरमैन कालवा द्वारा लगातार अनदेखी की गई। पहले तो मंच पर चेयरमैन कालवा जानबूझकर जिला कलेक्टर और मौजूदा विधायक रामप्रताप कासनिया के बीच में बैठ गये ताकि विधायक कलेक्टर से सीधा संवाद नहीं कर पाए।
