rajendrajain588

किसान-पशुपालक व कृषि मेला आयोजित, कलेक्टर ने किया उदघाटन

कलेक्टर सौरभ स्वामी का कृषि मेले में पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इसके बाद कलेक्टर ने मेले में लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न जानकारी ली।

लोकपाल अनिल धानुका ने किया औचक निरीक्षण

ग्रामसभा के निरीक्षण के दौरान लोकपाल अनिल धानुका ने ग्रामीणों व ग्राम पंचायत के कर्मचारियों से मनरेगा योजना का ग्राम के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मिलकर योजनाबद्ध कार्य करे ताकि सभी इससे लाभान्वित हो सके।

ठुकराना में राजपूत विकास संस्था की बैठक, समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर हुई चर्चा

राजपूत समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने कहा कि राजपूत समाज को आज समय के साथ चलने की आवश्यकता है ताकि समाज की दशा में सुधार हो सके। बैठक में मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को लेकर भी चर्चा हुई ।

महावीर इंटरनेशनल का 185 वां रक्तदान शिविर आयोजित,जैन संतों ने रक्तदान कर किया प्रेरित

महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा कार्यों के अंतर्गत रविवार को चौपड़ा 185 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 49 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। जैन आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर जी महाराज व समाजसेवी विजय कुमार बैद द्वारा संयुक्त रूप से रिबन खोलकर शिविर का उद्घाटन किया गया।

घग्घर बहाव क्षेत्र में विवादित कॉलोनी के उद्घाटन की तैयारी : गायक कंवर ग्रेवाल देंगे प्रस्तुति

जंगल में मंगल जैसे जुमलों के साथ बालाजी सिटी जाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर कर हाइप क्रिएट करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसके लिए पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल की नाइट के बहाने कॉलोनी में मजमा लगाया जा रहा है ताकि आने वाली भीड़ को बालाजी सिटी का सुनहरा मुखौटा दिखाया जा सके। ये और बात है कि इस मुखौटे के पीछे का मंजर बेहद खौफनाक भी हो सकता है।

एनएच -62 पर हादसा,2 घायल,पिकअप के उड़े परखच्चे

पिकअप और ट्रॉले की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वहीं अनियंत्रित होकर ट्रॉला सड़क किनारे लगे कीकर के पेड़ से टकरा गया। ट्रॉले के कीकर के पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा टल गया

6 माह की बच्ची को उठा लें गया सियार, जान पर खेलकर ‘माँ’ ने बचाई जान

घायल बच्ची की मां तुलसा बाई के अनुसार वह गांव में भैंसो को चारा डाल रही थी। इस दौरान उसकी 6 माह की बच्ची बिसरता आंगन में ही खेल रही थी। तभी तुलसाबाई को उसी बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई।तुलसाबाई ने जब अंदर जाकर देखा तो सियार ने बच्ची को अपने जबडे में दबा रखा है।

स्टेशन पर दो लिफ्ट स्वीकृत करने पर रेल संघर्ष समिति ने मंडल प्रबंधक का स्वागत

मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव का आज सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट स्वीकृत करवाने की खुशी में समिति ने मंडल रेल प्रबंधक को साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया।

Follow us on Social Media