Year: 2022

घग्घर बहाव क्षेत्र में विवादित कॉलोनी के उद्घाटन की तैयारी : गायक कंवर ग्रेवाल देंगे प्रस्तुति

जंगल में मंगल जैसे जुमलों के साथ बालाजी सिटी जाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर कर हाइप क्रिएट करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसके लिए पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल की नाइट के बहाने कॉलोनी में मजमा लगाया जा रहा है ताकि आने वाली भीड़ को बालाजी सिटी का सुनहरा मुखौटा दिखाया जा सके। ये और बात है कि इस मुखौटे के पीछे का मंजर बेहद खौफनाक भी हो सकता है।

एनएच -62 पर हादसा,2 घायल,पिकअप के उड़े परखच्चे

पिकअप और ट्रॉले की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वहीं अनियंत्रित होकर ट्रॉला सड़क किनारे लगे कीकर के पेड़ से टकरा गया। ट्रॉले के कीकर के पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा टल गया

6 माह की बच्ची को उठा लें गया सियार, जान पर खेलकर ‘माँ’ ने बचाई जान

घायल बच्ची की मां तुलसा बाई के अनुसार वह गांव में भैंसो को चारा डाल रही थी। इस दौरान उसकी 6 माह की बच्ची बिसरता आंगन में ही खेल रही थी। तभी तुलसाबाई को उसी बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई।तुलसाबाई ने जब अंदर जाकर देखा तो सियार ने बच्ची को अपने जबडे में दबा रखा है।

स्टेशन पर दो लिफ्ट स्वीकृत करने पर रेल संघर्ष समिति ने मंडल प्रबंधक का स्वागत

मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव का आज सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट स्वीकृत करवाने की खुशी में समिति ने मंडल रेल प्रबंधक को साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया।

पट्टा वितरण में विधायक कासनिया की अनदेखी : चप्पल फैक्ट्री से पालिका की सेटिंग

समारोह में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में विधायक रामप्रताप कासनिया की चेयरमैन कालवा द्वारा लगातार अनदेखी की गई। पहले तो मंच पर चेयरमैन कालवा जानबूझकर जिला कलेक्टर और मौजूदा विधायक रामप्रताप कासनिया के बीच में बैठ गये ताकि विधायक कलेक्टर से सीधा संवाद नहीं कर पाए।

3.05 लाख की गाय, 2.67 लाख का बछिया ,नीलामी में बना नया कीर्तिमान

नीलामी में गाय संख्या -7674 ने सर्वाधिक बोली का कीर्तिमान बनाया वहीं गायों के बछड़े भी पीछे नहीं रहे। नीलामी में बछड़ा संख्या -8498 के लिये खरीददार ने 267000 रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई। जबकि फार्म प्रबंधन ने इसका रिसर्व प्राईस 25000 रूपये ही रखा गया था। एक अन्य बछड़े जिसका क्रमांक -8547 था को भी 142000 रूपये में नीलाम किया गया

भाजपा में टिकट का एक और दावेदार आया सामने, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह ने की घोषणा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट के लिए दावेदारी जता रहे भाजपा नेताओं में आज एक और नाम जुड़ गया। पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज दीपावली स्नेह मिलन के बहाने अपनी दावेदारी पेश की। सनसिटी रिसोर्ट में आयोजित समारोह में पूर्व पार्षद राठौड़ ने मंच से भाजपा की टिकट के लिए प्रयास करने की घोषणा की।

जैन संत गणिवर्य श्री जयकीर्ति महाराज का पारणोत्सव,115 दिन के चातुर्मास में की 83 दिन निराहार तपस्या

चातुर्मास के दौरान जैन सन्त श्रावक समाज को तप के लिये प्रेरित कर रहे है वहीं शहर में चातुर्मास कर रहे गणि श्री जयकीर्ति विजय जी महाराज कठोर तप आराधना कर उदाहरण पेश कर रहे है। चातुर्मास के 115 दिनों के प्रवास में गणि वर्य अब तक 83 दिन निराहार तपस्या कर चुके है।

Follow us on Social Media