Month: January 2022

दिव्यांगों की मदद करेगा ‘दिव्यांग सहायता बॉक्स’

कोई भी जरूरतमंद दिव्यांग 'दिव्यांग सहायता बॉक्स' में अपनी जरूरत के सामान की पर्ची व पहचान का दस्तावेज डाल सकता है। इस पर्ची के आधार पर क्लब की ओर से उस दिव्यांग की पात्रता की जांच कर यथासंभव उसकी सहायता का प्रयास किया जाएगा। मंच के अनुसार इस प्रकल्प से दिव्यांग की पहचान सार्वजनिक किये बिना मदद की जा सकेगी।

भाजपा शिष्टमंडल ने कलेक्टर को बताई शहर की समस्याएं

ज्ञापन में शहर में टूटी हुई सड़कों को बनाने, सीवरेज के टूटे हुए मैन हॉल व सड़क से ऊपर उठे हुए सौंपते हुए मैन हॉल को सही करवाने, शहर में भूमाफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने, करोड़ो की राशि खर्च कर बनाये गए हैल्थ केअर सेंटर को शुरू करवाने, ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं करवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने, स्टेडियम ग्राउंड की बिगड़ी हालत सुधारने के साथ साथ शहर में कोचिंग संस्साथानों की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गई।

चैयरमेन कालवा की गूगली, विरोधियों के उड़े 3 विकेट

चैयरमेन कालवा को स्पिन बॉलर समझकर खुद को मंझे हुए खिलाड़ी मानने वाले जो लोग पालिका की पिच पर लम्बी पारी खेलने का मंसूबा पाल रहे थे उन्हें भी यह अंदाजा नही था कि चैयरमेन कालवा की गुगली इतनी अंदर आकर उनके विकेट ले उड़ेगी। नगरपालिका को अपने इशारों पर चलाने का सपना सँजोने वाले कुछ लोग फिलहाल इन विकटों के गिरने से सकते में है। 

महिला से गैंगरेप, बिना साड़ी थाने पहुंचकर बताई घटना

गुरूवार शाम को महिला अपने ससुराल से पीहर जा रही थी। कच्चे रास्ते पर पैदल जाने के दौरान एक बाइक पर 3 युवक आए। इसमें दो युवक वहीं उतर गए और 1 बाइक लेकर चला गया। इसके बाद दोनो युवकों ने महिला से बात करने की कोशिश की। जब महिला ने दोनों युवकों से बात नहीं की तो दोनों आरोपीयों में महिला पकड़ लिया और खींचते हुए पास के एक खेत में ले गए।

जेल में बंदी से मारपीट, पीड़ित के पिता ने दिया परिवाद

पीड़ित संदीप के पिता महेंद्र सिंह की ओर से दिए गए इस परिवाद में सब जेल के एक हवलदार सहित 4 कार्मिकों बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस बीच आज पीड़ित सन्दीप को जेल व पुलिस के कर्मचारी कड़ी सुरक्षा के बीच सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां पीड़ित का एक्सरे करवाया गया।

ब्रह्मा कुमारीज आश्रम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

प्रजापिता ब्रह्मा की 53वीं स्मृति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज संस्थान ओर भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम की शुरुआत की।

रक्तदान का संदेश लेकर पहुंचे मेल्विन थॉमस का स्वागत

थॉमस ने कहा कि वह अब तक करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और 800 किलोमीटर की यात्रा शेष है। वायनाड से आरंभ हुई यह पदयात्रा श्रीनगर में संपन्न होगी।भविष्य में उनकी वायनाड से मनाली तक साइकिल पर यात्रा करने की योजना है

भूखंड का पैसा जमा करने वाले आवंटियों के लिए खुशखबरी

कई मामले तो ऐसे भी है जिनमे पैसे जमा करवाने के 2 दशक बाद भी पालिका ने न तो सम्बंधित आवंटनधारी को भूखण्ड का कब्ज़ा दिया है और ना ही आवंटन के बदले वसूली की गई राशि लौटाई है। नगरपालिका से न्याय की उम्मीद लिए ऐसे लोग वर्षों से पालिका अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही। ऐसे में राज्य सरकार के इस सर्कुलर के जारी होने से उम्मीद की जानी चाहिए कि नगरपालिका के जिम्मेदार लोग इन लोगों के साथ न्याय करेंगे

Follow us on Social Media