कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी उपप्रधान
वैसे कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो बिश्नोई जाति का उपप्रधान बनना भविष्य की दृष्टि से बेहतर है। क्यों कि गत चुनावों में विश्नोई समाज का एक बड़ा धड़ा कांग्रेस के विरोध में था। कहीं न कहीं कांग्रेस की हार में इस तबके के वोटों की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में बिश्नोई समाज से उपप्रधान बनने से कांग्रेस नेताओं से खफा बिश्नोई वोटर को फिर से साधने में मदद मिलेगी।
