Month: December 2021

कांग्रेस की मोहिनी देवी बनी उपप्रधान

वैसे कांग्रेस की दृष्टि से देखा जाए तो बिश्नोई जाति का उपप्रधान बनना भविष्य की दृष्टि से बेहतर है। क्यों कि गत चुनावों में विश्नोई समाज का एक बड़ा धड़ा कांग्रेस के विरोध में था। कहीं न कहीं कांग्रेस की हार में इस तबके के वोटों की बड़ी भूमिका रही थी। ऐसे में बिश्नोई समाज से उपप्रधान बनने से कांग्रेस नेताओं से खफा बिश्नोई वोटर को फिर से साधने में मदद मिलेगी।

पंचायत समिति में कांग्रेस का 17 साल बाद बना प्रधान

प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के हजारी राम मील को 16 वोट मिले । वही भाजपा के पेप सिंह राठौड़ को महज 7 वोट मिले । इस प्रकार मील ने भाजपा प्रत्याशी को 9 वोट से हराकर प्रधान पद पर कब्जा कर लिया।  हालांकि भाजपा के पास पंचायत समिति में 6 सीटें ही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भोजेवाला पंचायत से निर्वाचित निर्दलीय  देवीलाल सहारण ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है

कांग्रेस का परचम लहराया,भाजपा को झटका

हमने कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिलने की बात कही थी। कांग्रेस ने 14 सीटें हासिल की हैं, जो की खबर पॉलिटिक्स के आंकड़े का उच्चतम स्तर हैं। इतना ही नही खबर पॉलिटिक्स ने भाजपा को इन चुनावों में 6 से 9 सीटें मिलने की बात कही थी। चुनावों में भाजपा को मिली 6 सीटें हमारे इस आंकड़े को मोहर लगा रही है, भाजपा की 6 सीटें हमारे आंकड़े का न्यूनतम स्तर है। इसके अलावा निर्दलीयों दो से तीन सीट मिलने का अनुमान भी बिल्कुल सही साबित हुआ है । चुनावों में निर्दलीयों को 3 सीटें मिली हैं।

ई-मित्र संचालक लाखों की ठगी कर हुआ फरार

भीनमाल स्थित मातेश्वरी ई मित्र एण्ड सेवा केंद्र के नामक इस ईमित्र संचालक ने मित्र स्थानीय हाथठेला, लारी चालकों, नींबू पानी बेचने वाले, चाय की थड़ी व सब्जी बेचने वाले लोगों को अपना शिकार बनाया। ईमित्र संचालक ने पहले इन लोगों से पहले तो श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर 300 से ₹500 की वसूल लिए। बाद में

सूरतगढ़ पंचायत समिति में अबकी बार कांग्रेस सरकार ?

इस बात की उम्मीद कम है कि हजारीराम मील के रहते मील परिवार हेतराम मील का नाम प्रधान पद के लिए आगे बढ़ाने वाला है। इन चुनावों पर गौर किया जाए तो चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी दूसरी सीट के मुकाबले हजारीराम मील के जोन में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा ताकत लगाई । खुद गंगाजल मील, हनुमान मील ओर उनकी टीम के लोग लोगों ने जीत के लिए दिन रात एक कर दिये। 

विधायक कासनिया के विवादित वीडियो हो रहे वायरल : संयोग या प्रयोग

एक वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति से वाद-विवाद का है जिसमें विधायक रामप्रताप कासनिया काफी उग्र नजर आ रहे हैं वही एक दूसरा वीडियो संभवतः प्रशासन गांवों के संग अभियान का है इस वीडियो में भी विधायक रामप्रताप कासनिया कुछ लोगों से उलझते दिख रहे हैं। वही एक तीसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जोकि नगरपालिका क्षेत्र में एक अतिक्रमण हटाने के दौरान का है जिसने एक युवती अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा रही हैं।

स्व.कुंदनलाल बैद की स्मृति में कल्याण भूमि में शैड का लोकार्पण

मारवाड़ी युवा मंच और बैद परिवार द्वारा सयुक्त रूप से करवाया गया निर्माण सूरतगढ़। मुख्य...

मील और कासनिया : पंचायत चुनाव परिणामों पर टिका भविष्य !

इस चुनाव में एक और भाजपा के दिग्गज नेता व वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया तो दूसरी ओर इलाकेे में फिलहाल कांग्रेस का पर्याय कहे जाने मील परिवार का राजनीतिक भविष्य बहुत कुछ इस चुनाव के परिणामों पर निर्भर रहने वाला है। 

Follow us on Social Media