Month: July 2020

पूर्व चैयरमेन बनवारी लाल मेघवाल के सनसनीखेज आरोप

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने चेयरमैन ओमप्रकाश का कालवा पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि चेयरमैन बनने के बाद ओम कालवा ने 28-11-2019 को सीवरेज कंपनी का भुगतान रोकने और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही थी। लेकिन 10 रोज बाद ही नगरपालिका ने सीवरेज कंपनी का करीब 2 करोड रुपए का भुगतान 25 लाख रुपए की रिश्वत लेकर कर दिया ।

ब्लॉसम एकेडमी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम!

ब्लॉसम एकेडमी के निदेशक सूचित कोठारी के अनुसार स्कूल की खुशी तनेजा ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 97% अंकों के साथ अबीर सामंता ने स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। इनके अलावा स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 90% से भी अधिक अंक हासिल करने में सफलता पाई है। स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100% अंक हासिल कर अनोखा कीर्तिमान बनाया है।

ब्लॉसम एकेडमी, हर्ष कॉन्वेंट स्कूल,सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की बड़ी पहल

शहर के अंग्रेजी माध्यम के CBSE बोर्ड से संबंधित चार स्कूलों ने वर्तमान सत्र 2020-21 की फीस में 25% की छूट देने की घोषणा की है। फीस में रियायत की घोषणा करने वाले स्कूलों में ब्लॉसम एकेडमी, हर्ष कान्वेंट स्कूल, सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल (SPS) और दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) शामिल है।

लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे…..

जनता के स्वास्थ्य की चिंता से इतर सरकारी धन की ज्यादा से ज्यादा लूट में लगे इन गुरूओं, जिन्हें गुरुघण्टाल कहना ज्यादा मुनासिब होगा, द्वारा लिखे गए भ्रष्टाचार के काले अध्याय अब सामने आने लगे हैं। शहर के धन्ना सेठों, भू माफियाओं और प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार के नंगे नाच के सभी किरदार अनलॉक पार्ट -2 में नंगे हो रहे हैं।

विधायक कासनिया व पूर्व भाजपा चेयरमैन काजल छाबड़ा पर गम्भीर आरोप

मीडिया के लोग भाजपा नेताओं द्वारा किये गए अवैध कब्जों को लेकर सवाल नहीं करते हैं। उन्होंने भाजपा के वर्तमान विधायक पर तबादला लेने के बावजूद करोड़ों रुपए की कीमत की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

Follow us on Social Media