Month: June 2020

विद्युत कटौती पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन बना चर्चा का विषय

क्या यह मान लिया जाए कि सूरतगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ? क्या इस प्रदर्शन का जनता में यह मैसेज नही जा रहा कि सरकारी विभागों में बैठे अधिकारी सत्ताधारी पार्टी और उनके नेताओं को कुछ नही समझते है ?

नगरपालिका में फ़र्ज़ी पट्टा घोटाले में दर्ज होगी एफ आई आर ?

लॉकडाउन में बने फर्जी पट्टों का जिन आया बाहर, सेठों-भूमाफियों और चहेतों को बांटी रेवड़ियां...

वाशिंग मशीन से सीवरेज की धुलाई

खैर बड़े साहब की मीटिंग में गटर कम्पनी के पैरोकार बने 'मास्टरजी' पहुंच तो गए थे पर उन्हें क्या मालूम था कि साहब बहुत गुस्से में है। बड़े साहब ने गटर कंपनी ओर गटर विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ पिलाई। इशारों ही.इशारों में मास्टरजी को भी अपने समाजवादी तेवर दिखाए।

उपखंड कार्यालय के बंद दरवाजे के खुलने का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स के साथ - साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी कोरोना वॉरियर्स माना था । परन्तु सूरतगढ़ में उपखंड  कार्यालय में लोक डाउन के दौरान व अनलॉक-1 में भी अधिकारियों ने जिस तरह का रवैया अपनाया है। वह हमारे  कोरोना वारियर्स के भरम को तोड़ देने के लिए काफी है।

Follow us on Social Media